How To Check Scholarship Status By Account Number :- 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आप सभी का CSC Society में, दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे की उत्तर प्रदेश स्कालरशिप स्टेटस अकाउंट नंबर से कैसे चेक करें ? How To Check Scholarship Status By Account Number 2020-21, जैसा- की दोस्तों आप सभी को पता है | की उत्तर प्रदेश की स्कालरशिप आना शुरू हो गयी है | तो आज की पोस्ट में हम बात करेंगे की आप लोग अपना स्कालरशिप स्टेटस खाता नंबर के द्वारा कैसे चेक करें ? की आपकी स्कालरशिप आई या नहीं | 

up scholarship status by pfms


यूपी छात्रवृत्ति स्टेटस खाता नंबर से कैसे पता करें ? 

फुल प्रोसेस स्टेप/स्टेप :-

दोस्तों यूपी छात्रवृत्ति का स्टेटस खाता नंबर से पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप में अपने किसी भी ब्राव्ज़र को ओपन कर लेना है | और सर्च बार में PFMS टाइप करके सर्च करना है | सर्च करते ही आपके सामने इस प्रकार से पेज ओपन होगा | 

up scholarship status by pfms

इस पेज पर सबसे ऊपर वाली लिंक pfms.nic.in इस क्लिक करना है | इस पर क्लिक करते ही आप PFMS की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुच जायेंगे, जिसका पेज कुछ इस तरह से ओपन होगा | 


up scholarship status by pfms

इस पेज पर आपको बहुत सारे आप्शन मिलेंगे इन सभी आप्शन में आपको एक आप्शन दिखाई Know your Payments का उस पर आपको क्लिक करना है | क्लिक करते ही आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा कुछ इस प्रकार से,


up scholarship status by pfms

इस पेज पर आपको अपने बैंक का नाम डालना है | स्कालरशिप अप्लाई करते समय जिस भी बैंक की डिटेल डाली थी | बैंक नाम के कुछ अक्षर टाइप करते ही बैंक का नाम आ जायेगा | बैंक का नाम सेलेक्ट करने के बाद अकाउंट नंबर डालना है | उसके बाद आपको दोबारा से कन्फर्म अकाउंट नंबर डालना है | उसके बाद आपको सही-सही कैप्चा कोड डालकर सर्च के आप्शन पर क्लिक करना है | जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो यदि आपकी स्कालरशिप आई है | तो आपकी फुल डिटेल ओपन होकर आ जाएगी | की कब, कितनी, और किसके द्आवारा आपके अकाउंट में स्कॉलरशिप आई है,

और यदि आपकी स्कालरशिप नहीं आई है | तो आपके सामने no record का आप्शन आएगा |

तो दोस्तों यदि आपने छात्रवृत्ति 2020-21 के लिए apply किया है | और form के फाइनल print को स्कूल या इंस्टिट्यूट में सबमिट किया है | और आप स्कालरशिप के इंतजार में और आप अपना स्कालरशिप स्टेटस देखना चाहते है | तो इस पोस्ट में बताये गए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपना स्कालरशिप स्टेटस चेक कर सकते है |

तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों की यह पोस्ट आपको पसंद आएगी, एवम आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी | यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये |