How To Link Pan With Aadhar :- 

आज के दौर में हर व्यक्ति के पास समय की कमी है. जिस किसी से भी पूछो वह यही कहता है कि टाइम ही नहीं मिलता. ऐसे में हम आपको याद दिला रहे हैं कि अगर आपने अभी तक आधार से पैन कार्ड लिंक नहीं कराया है, तो सबसे पहले इस काम को निपटा लें नहीं तो ये बहुत भारी पड़ेगा. तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम यही जानेगे की, How To Link Pan With Aadhar, आधार के साथ पैन कार्ड कैसे लिक करें ? 

आधार कार्ड आज के दौर में सबसे महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है | इसमें कोई शक नहीं है. जितना आधार कार्ड महत्वपूर्ण है | उतना ही उसे आधार से पैन लिंक कराना भी महत्वपूर्ण है. आधार कार्ड से पैन लिंक कराने का अंतिम महीना कल से शुरू होने जा रहा है. इसलिए आप भी समय रहते इस जरूरी सरकारी काम को निपटा लीजिए |


आधार के साथ पैन कार्ड कैसे लिंक करें ?

अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड से पैन लिंक नहीं किया है | तो अब आपके पास ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. जल्दी से थोड़ा सा वक्त निकालकर आप घर बैठे ही इस काम को निपटा सकते हैं. हम आपको घर बैठे आधार से पैन कार्ड लिंक करने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं. 


यहाँ भी देखे : Digipay Cash Diposite Service Live and Comission


Pan Card Aadhar Card Linking Process :-

  • सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई- फाइलिंग पोर्टल पर विजिट करें
  • अपने आधार और पैन नंबर और नाम, पते की सही-सही जानकारी दें
  • डिटेल्स सही होने पर आपका आधार कार्ड पैन से लिंक हो जाएगा
  • मैसेज के जरिए भी आधार से पैन कार्ड लिंक किया जा सकता है
  • कैपिटल लेटर में टाइप करें UIDPN और इसके बाद स्पेस देकर अपने आधार नंबर और पैन नंबर टाइप करें
  • इस SMS को 567678 या 56161 पर भेज दें
  • थोड़ी देर में आपके मोबाइल पर आधार से पैन कार्ड लिंक होने का मैसेज आ जाएगा

आधार से पैन कार्ड नहीं लिंक करने पर देना पड़ेगा जुर्माना :-

अगर आपने 31 मार्च 2021 तक अपने आधार कार्ड से पैन लिंक नहीं कराया तो ये आपको बहुत भारी पड़ सकता है. अंतिम तारीख निकलने के बाद आपके आधार कार्ड को Deactivate किया जा सकता है. इतना ही नहीं जब आप Deactivate कार्ड को Activate कराने जाएंगे तो आपसे जुर्माना भी वसूला जाएगा. इसलिए आधार से पैन लिंक कराने में बिल्कुल देरी न करें.

How To Link Mobile Number With Aadhar Card :-

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने के अलावा मोबाइल नंबर भी आधार कार्ड से लिंक करना आपकी बहुत सी दिक्कतों को खत्म कर सकता है. अगर आपके पास 1 से ज्यादा मोबाइल नंबर है और आप ये भूल गए हैं कि कौन सा मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है तो इसे भी जानने का तरीका बहुत आसान है.

Know which mobile number is linked in Aadhaar :- 



आधार से लिंक मोबाइल नंबर अगर आपने  बदल दिया है | या फिर आपको याद नहीं है कि आपका कौन सा नंबर आधार कार्ड से लिंक है तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे ऑनलाइन तरीके से आप वो नंबर पता कर सकते हैं जो आधार नंबर से लिंक है.

आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर जानने की पूरी प्रक्रिया :-


  • सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद  My Aadhar के ऑप्शन को क्लिक करें
  • यहां आपको Aadhar Services का ऑप्शन दिखाई देगा
  • Aadhar Services पर क्लिक करें
  • पहला ही ऑप्शन Verify an Aadhar Number होगा
  • इस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी
  • आधार नंबर डालें और उसके नीचे कैप्चा भरें
  • प्रोसीड टू वेरिफाई पर क्लिक करें
  • अब आपको आधार का स्टेटस दिखाई देगा
  • इसमें कई डिटेल्स वेरिफाई होंगे, जैसे आधार नंबर, उम्र, राज्य और मोबाइल नंबर
  • अगर आपके आधार से कोई मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है तो यहां नंबर के आखिरी तीन डिजिट दिखाई देंगे
  • ऐसे आप पता लगा सकते हैं कि आपके आधार के साथ कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है
  • अगर आपके आधार से कोई नंबर लिंक नहीं होगा तो वहां पर कुछ नहीं लिखा होगा
  • इसका मतलब ये है कि आपके आधार से कोई नंबर नहीं जुड़ा है |