Battlegrounds Mobile India Ban
PUBG Mobile के भारतीय वर्जन Battlegrounds Mobile India पर लॉन्च से पहले ही बैन का खतरा मंडराने लगा है. इस पर बैन लगाने की मांग अरूणाचल प्रदेश के MLA Ninong Ering ने की है. इससे पहले राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने भी Battlegrounds Mobile India पर बैन लगाने की मांग की थी. Ninong Ering ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस गेम पर बैन की मांग की है.
अरूणाचल प्रदेश के MLA Ninong Ering ने पत्र में बताया है नया अवतार PUBG Mobile का ही रिब्रांड है. इस वजह से सुरक्षा की दृष्टि से इस पर बैन लगाने की मांग की गई है. उन्होंने पत्र में आरोप लगाया है ये गेम कुछ मॉडिफिकेशन के साथ लॉन्च हो रहा है.
Ninong Ering के अनुसार ये हमारे लाखों यूजर्स के डेटा को कलेक्ट करेगा. इसमें बच्चे का डेटा भी शामिल होगा. इन डेटा को विदेशी कंपनी और चीनी सरकार को ट्रांसफर किया जाएगा. उन्होंने ये भी आरोप लगाया Krafton और Tencent भारतीय कानून के खिलाफ जाकर गेम को नए नाम से लॉन्च करने वाले हैं.
Ninong Ering ने पत्र में लिखा Krafton और Tencent के बीच काफी क्लोज टाइअप है. Krafton ने Nodwin में इन्वेस्ट किया है. Nodwin और Tencent काफी क्लोज है. गेम के URL में PUBG Mobile लिखा है. इससे ये साफ हो जाता है ये गेम रिलॉन्च हो रहा है.
IGN ने सबसे पहले इस लेटर को ट्विटर पर स्पॉट किया. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता और बंगाल से राज्यसभा सांसद अभिषेमक मनु सिंघवी भी गेम के बैन को लेकर पहले डिमांड कर चुके हैं. उन्होंने कहा है कोरोना महामारी से लड़ने की बजाय सरकार PUBG को परमिशन देकर युवाओं का ध्यान हटाना चाहती है.
उन्होंने कहा पहले सरकार ने इसे बैन किया अब इसकी इनडायरेक्ट एंट्री करवा रही है वो भी 15.5 परसेंट चीनी स्टेक के साथ. इस सरकार से ज्यादा चीनी टके के फैन को मैंने नहीं देखा है. इन दोनों के बयान से साफ है गेम का विरोध लॉन्च से पहले ही शुरू हो गया है.
इससे पहले Krafton ने Battlegrounds Mobile India का प्री-रजिस्ट्रेशन 18 मई से स्टार्ट कर दिया है. इस गेम को जल्द भारत में लॉन्च करने की संभावना बताई गई है. आपको बता दें Tencent या किसी भी कंपनी को ऐप या गेम लॉन्च करने से पहले भारत सरकार की परमिशन की जरूरत नहीं पड़ती है. बाद में अगर वो लोकल लॉ के हिसाब से नहीं होते हैं तो भारत सरकार बैन लगा देती है.
0 Comments