How To Link Mobile Number With Aadhaar Card :-

नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आप सभी का CSC Society में दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे की आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें | How To Link Mobile Number With Aadhaar Card, ऑनलाईन आसानी से घर बैठे, अब कर सकेंगे | आसानी से आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर लिंक और अपडेट अब आप आसानी से अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर जोड़ सकते है | और साथ ही अपना न्यू मोबाइल नंबर भी अपडेट कर सकते है |

how-to-link-mobile-number-with-aadhar


 Benefits of linking your mobile number with your Aadhaar :-

  1. आधार के साथ मोबाइल नंबर नहीं जुड़ेगा तो आधार बेस्ड ऑनलाइन सर्विस का फायदा नहीं मिल पाएगा. क्योंकि, ऐसी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है |
  2. मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं होने पर ऑनलाइन एड्रेस अपडेट, नाम में बदलाव जैसी सर्विस का फायदा नहीं उठाया जा सकता है |
  3. mAadhaar को मोबाइल आधार कहते हैं, जो आपके फोन में रहता है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आधार के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना आवश्यक है. ये UIDAI की मोबाइल ऐप आधारित सेवा है.


आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने की फुल प्रक्रिया स्टेप-स्टेप :-

  1. आईवीआरएस (IVRS) के द्वारा आप अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर सकते हैं. इसके लिए UIDAI ने 14546 टोल फ्री नंबर जारी किया है. आप इस नंबर पर कॉल करके आसानी से अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक कर सकते हैं.
  2. इसके लिए आपको जिस मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना है, उससे टोल फ्री नंबर 14546 पर कॉल करना होगा. इस पर कॉल करने के बाद आप से आधार नंबर पूछा जाएगा |
  3. आपको अपना आधार नंबर डालना है. जैसे ही आप अपना आधार नंबर यहां एंटर करेंगे, आधार के साथ आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ‘वन टाइम पासवर्ड'(OTP) आएगा.
  4. आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, वैसे ही इसे एंटर कर दीजिए. ओटीपी एंटर करते ही आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जाएगा |
  5. जानकारी डालते समय यह ध्यान जरूर रखें कि आप सही-सही जानकारी दें क्योंक‍ि जैसे ही आप अपनी आधार डिटेल यहां एंटर करेंगे, वैसे ही यूआईडीएआई का सिस्टम इसे वेरीफाई करेगा | जानकारी सही होने के बाद ही आपका नंबर लिंक होगा |


यह डिटेल्स भी बिना डॉक्युमेंट होती है ? अपडेट :-

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर के अलावा फोटो, बायोमेट्रिक्स, जेंडर यानी लिंग और ईमेल ID भी बिना
किसी डॉक्युमेंट प्रूफ के अपडेट हो जाती है | केवल नाम, जन्मतिथि और पता अपडेट कराने के लिए
संबंधित डॉक्युमेंट प्रूफ की जरूरत होती है  | इन्हें UIDAI वेबसाइट पर मौजूद वैलिड डॉक्युमेंट लिस्ट
से पता किया जा सकता है | यह लिस्ट ‘माय आधार’ सेक्शन में ‘डाउनलोड्स’ में जाकर मिलेगी |

अपडेट के प्रोसेस को जान से पहले मई आप को बता दू | अब आधार में मोबाईल नंबर जोड़ने के लिए किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं देंने है |


यहाँ भी पढ़े : How to Download Pan Card Onlion